राजनैतिक वर्चस्व के लिए आँखिर यह कैसी भूख?
गणेश सिंह बिष्टउत्तराखण्ड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों का दौर जारी है। ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत सदस्यों के चुनावों के परिणाम आने के बाद से पंचायत प्रमुखों की दावेदारी के कई रंग चुनावी मैदान में बखूबी देखने को मिले। इसी बीच पक्ष और विपक्ष शाम- दाम-दण्ड-भेद की नीतियों के सहारे अपना वर्चस्व स्थापित …