ई-ग्राम स्वराज एप्लिकेशन मोबाइल में कैसे यूज करें | e-Gram Swaraj application mobile me kaise use karein | In Hindi
Table of Contents
दोस्तों नमस्कार! इस आलेख में हम आपको e-Gram Swaraj application mobile me kaise use karein बिषय पर जानकारी देने जा रहे हैं।
हम आपको बतायेंगे कि यह एप्लिकेशन आपके लिए किस हद तक उपयोगी हो सकती है।
हम आपके साथ निम्न जानकारी साझा करेंगे। जिसेके बाद आप ई-ग्राम स्वराज एप्लिकेशन का स्तेमाल अपने मोबाइल में कर सकेंगे।
- ई-ग्राम स्वराज एप्लिकेशन क्या है?
- ई-ग्राम स्वराज एप्लिकेशन का प्रयोग किस काम के लिए किया जाता है?
- ई-ग्राम स्वराज एप्लिकेशन को मोबाइल में कैसे इंस्टॉल करें?
- ई-ग्राम स्वराज एप्लिकेशन पर आप अपनी ग्राम पंचायत की जानकारी कैसे देख सकते हैं?
- ई-ग्राम स्वराज एप्लिकेशन पर आप अपनी ग्राम पंचायत की कौन- कौन सी जानकारी देख सकते हैं?
- ई-ग्राम स्वराज एप्लिकेशन को इंस्टॉल करने व अपनी जानकारी को देखने के लिए वीडियो देखें।
e-Gram Swaraj application एप्लिकेशन क्या है?
ई-ग्राम स्वराज एक मोबाइल एप्लिकेशन तथा पोर्टल है। जिसमें आप ग्राम पंचायत द्वारा सरकार की मदद से कराये कार्यों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
गाँव में किस सरकारी योजना से क्या विकास कार्य कराये गये, उस कार्य को कराने में कितना रूपया खर्च हुआ, योजना का व्यय किस मद से किया गया जैसी जानकारी आप इस आलेख को पढ़ने के बाद अपने मोबाइल में देख पायेंगे।
e-Gram Swaraj application को भारत सरकार ने 24 अप्रैल 2020 के दिन देश को समर्पित किया था। इस एप्लिकेशन को पंचायती राज मंत्रालय द्वारा NIC के सहयोग से तैयार किया गया है।
भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने ई-ग्राम स्वराज पोर्टल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के उपलक्ष्य पर ग्रामीण भारत को समर्पित किया था।
हमारे निम्न आलेख भी पढ़िये:
- MSME या उद्योग आधार पंजीकरण प्रक्रिया और लाभ हिंदी में
- लोकल के लिए वोकल बनना है
- सघन बागवानी तकनीक से जलवायु परिवर्तन के बाद भी सेब की खेती कैसे करें
e-Gram Swaraj application का प्रयोग किस काम के लिए किया जाता है?
ई-ग्राम स्वराज मोबाइल एप्लिकेशन और पोर्टल न केवल ग्राम पंचायतों के लिए उपयोगी है, वरन ग्राम पंचायत के वासिंदों के लिए भी उतना ही उपयोगी है। इस एप्लिकेशन के आने के बाद ग्राम पंचायतों द्वारा संचालित कार्यों में भौतिक एवं आर्थिक पारदर्शिता आयेगी।
अब गाँव का प्रत्येक नागरिक कही से भी कभी भी अपने गाँव में ग्राम पंचायत द्वारा संचालित विकास कार्यों की जानकारी प्राप्त कर सकेगा। इसके बाद ग्राम पंचायत अपने कार्यों के प्रति अधिक जवाब देय एवं जिम्मेदार हो सकेंगी।
e-Gram Swaraj application को मोबाइल में कैसे इंस्टॉल करें?
ई-ग्राम स्वराज एप्लिकेशन को आप अपने मोबाइल या अपने कम्प्यूटर में स्तेमाल कर सकते हैं। आप अपने मोबाइल में ई-ग्राम स्वराज एप्लिकेशन को इंस्टाल करने के लिए https://play.google.com/store/apps/details?id=nic.in.unified लिंक पर क्लिक कर इंस्टाल कर सकते हैं, ऐप इंस्टाल करने की पूरी प्रक्रिया को Step by Step निचे दिये गये वीडियो में दिखाया गया है।
e-Gram Swaraj application पर आप अपनी ग्राम पंचायत की जानकारी कैसे देख सकते हैं?
अब आप Select Local Body के नीचे क्रमशः अपना राज्य, जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत तथा फिर अपनी अपनी ग्राम पंचायत को चुनकर Submit बटन पर क्लिक करें।
आपको निचे दिये गये चित्र की जैसी स्क्रीन दिखाई देगी। जिसमें फाइनैंशियल ईयर Financial Year विकल्प के नीचे और तीन विकल्प दिखाई देते हैं, जो क्रमशः ER Details, Approved Activities, तथा Financial Progress हैं।
e-Gram Swaraj application पर आप अपनी ग्राम पंचायत की कौन- कौन सी जानकारी देख सकते हैं?
आपको जानकारी देखने के लिए Financial Year विकल्प पर क्लिक कर वह वित्तीय वर्ष चुनना है, जिसकी जानकारी आप देखना चाहते हैं।
ER Details
ER Details विकल्प पर क्लिक कर आपने गाँव के निर्वाचित ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों की जानकारी का विवरण देखने को मिलेगा, जो फिलहाल आपको खली दिखाई देगा। लेकिन भविष्य में अपडेट होने के बाद सायद आपको यहाँ सम्पूर्ण विवरण देखने को मिलेगा।
Approved Activities
Approved Activities विकल्प पर क्लिक कर आप सम्पूर्ण वित्तीय वर्ष में स्वीकृत कार्यों का विवरण, उन कार्यों को करने के लिए स्वीकृत धनराशि विवरण, गतिविधि क्रमांक, नाम, गतिविधि का प्रकार, फोकस ऐरिया, स्कीम का नाम, स्कीम का मद तथा कुल लागत की जानकारी देख सकते हैं।
इस विकल्प में आप उन कार्यों का विवरण भी देख सकते हैं, जिसमें वर्तमान में कार्य चल रहा है अथवा कार्य प्रगति पर है। इसके साथ ही पूर्ण हो चुके कार्यों का विवरण भी देखा जा सकता है।
Financial Progress
Financial Progress विकल्प पर क्लिक कर आप सम्पूर्ण वित्तीय वर्ष में ग्राम पंचायत द्वारा किये गये कार्यों अथवा स्कीमों का वित्तीय विवरण देख सकते हैं। इससे आपको यह पता चलेगा कि आपकी ग्राम पंचायत में किस कार्य पर कितनी धनराशि खर्च की गयी है।
e-Gram Swaraj application ko websit me use karein ke liye https://egramswaraj.gov.in/ वेबसाइट देखिए।
तो दोस्तो हमें लगता है कि आपको हमारा यह आलेख काफी अच्छा लगा होगा और यह आपके लिए उपयोगी साबित होगा। अपने विचार और अपने कमेंट हमें अभी नीचे दिये गये कमेंट बाक्स में लिखकर भेजिएगा। हमें आपकी प्रतिक्रिया एवं सुझावों का इंतजार रहेगा।
इसी प्रकार के उपयोगी आलेख और जानकारी लगातार प्राप्त करने के लिए हमारी वेवसाइट में स्वयं को रजिस्टर कीजिए और हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कीजिए।
आलेखः baatpahaadki.com