भारतीय सेना युवाओं के लिए अपार संभावनायें
Table of Contents
आज भारत में बेरोजगारी एक बड़ी समस्या के रूप में देखने को मिल रही है। संभावनायें ऐसी हैं कि आने वाले दिनों में यह समस्या और विकराल रूप धारण कर सकती है। हालांकि भारत सरकार इस समस्या से निपटने के लिए प्रयास कर रही है लेकिन भारत में बेरोजगारी के मुकाबले नई नौकरियों की रिक्ति काफी कम निकलती है।
इसके परिणाम स्वरूप केवल कुछ सौ नौकरियों के लिए कई लाखों की संख्या में युवा आवेदन करते हैं, जिससे नौकरी पाना काफी कठिन हो जाता है। इसके अतिरिक्त भ्रष्टाचार, घूसखोरी, आरक्षण आदि जैसे कारण इसे और भी मुस्किल बना देते हैं।
ऐसे में पिछले कुछ समय से भारतीय सेना युवाओं के लिए एक बेहतरीन अवसर के रूप में उभर कर आयी है और भारतीय सेना की जाँब युवाओं की पहली पसंद भी बन गयी है।
इस आलेख में हम जानेंगे कि हमारे देश के युवा कैसे भारतीय सेना में सामिल होकर अपनी सेवायें दे सकते हैं? भारतीय सेना में सामिल होने के लिए आपके पास क्या योग्यता होनी चाहिए? इसके साथ ही हम जानेंगे कि सेना में भर्ती होने के लिए आप कैसे तैयारी करें?
सही जानकारी के अभाव में कयी युवा इस स्वर्णिम अवसर को गवा देते हैं या वह गलत लोगों के बहकावे में आकर गलत तरीकों से भारत की इस प्रतिष्ठित संस्था में सामिल होने का प्रयास करते हैं। आज युवा भारतीय सेना को अपने करियर के रूप में देखने लगे हैं। जिसे वह एक सपने की तरह हर रोज याद कर जीते हैं।
भारतीय सेना इस लिए भी खास है क्योंकि यह हमारे देश की एक मात्र ऐसी संस्था है जहाँ किसी प्रकार का भेदभाव अथवा जातिगत आरक्षण नहीं दिया जाता है। यही कारण है कि जो युवा थोड़ा भी मेहनत करते हैं, वह आसानी से भारतीय सेना में सामिल हो सकते हैं। यदि आंकडों को देखा जाय तो आज के समय में सबसे प्रचलित जाँब भारतीय सेना में सामिल होना ही है। भारतीय सेना की बेवाक कार्य करने की शैली व भर्ती अथवा नियुक्ति में पारदर्शिता के कारण ही यह देश के युवाओं की सबसे पसंदीदा जाँब बन गयी है।

साथियों भारतीय सेना के तीन अंग हैं, 1. थल सेना, 2. वायु सेना और 3. भारतीय नेवी अर्थात जल सेना। भारतीय सेना के इन तीनों कोरों में सामिल होने के लिए पदवार आयु, शैक्षिक योग्यता व शरीरिक योग्यता भी अलग-अलग निर्धारित की गयी है। हम इस आलेख में भारतीय सेना की प्रमुख कोर थल सेना में सामिल होने संबंधित जानकारी देंगे।
शैक्षिक योग्यताः
भारतीय थल सेना में भर्ती होने के लिए समय-समय पर ओपन भर्ती केम्पों के माध्यम से युवाओं को सेना में भार्ती किया जाता है। इसके लिए भार्ती केम्प से पूर्व ही युवाओं को ऑनलाइन आवेदन करना होता है। इसके अतिरिक्त सेना में सेवा दे चुके परिवारों के युवाओं के लिए अलग से भार्ती का आयोजन किया जाता है। भारतीय सेना में सामिल होने के लिए विभिन्न पदवार योग्यता निम्न प्रकार निधारित की गयी है-
- सोलजर जरनल ड्यूटीः सोलजर जरनल ड्यूटी के लिए आवेदन करने वाले युवाओं को भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 45 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं अर्थात हाई स्कूल परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके साथ ही प्रत्येक विषय में कम से कम 33 प्रतिशत अंक होने आवश्यक हैं।
- सोलजर क्लर्कः सोलजर क्लर्क के लिए आवेदन करने वाले युवाओं को भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी पाठ्यक्रम में 12वीं (इंटर मिडिएट) परीक्षा न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके साथ ही प्रत्येक विषय में कम से कम 50 प्रतिशत अंक होने आवश्यक हैं।
- सोलजर टैक्निकलः सोलजर टैक्निकल के लिए आवेदन करने वाले युवाओं को भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से विज्ञान विषय (भौतिक विज्ञान, गणित विषय के साथ ही अंग्रेजी विषय) में 12वीं (इंटर मिडिएट) परीक्षा न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके साथ ही प्रत्येक विषय में कम से कम 40 प्रतिशत अंक होने आवश्यक हैं।
- सोलजर नर्सिंग असिसटेंटः सोलजर नर्सिंग असिसटेंट के लिए आवेदन करने वाले युवाओं को भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से विज्ञान विषय (भौतिक विज्ञान, जीव विज्ञान के साथ ही अंग्रेजी विषय) में 12वीं (इंटर मिडिएट) परीक्षा न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके साथ ही प्रत्येक विषय में कम से कम 40 प्रतिशत अंक होने आवश्यक हैं।
- सोलजर ट्रेडमैनः सोलजर ट्रेडमैन के लिए आवेदन करने वाले युवाओं को भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 10वीं अर्थात हाई स्कूल अथवा समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
आयु सीमाः
भारतीय सेना में सामिल होने के लिए विभिन्न पदवार निम्न आयु का होना आवश्यक है, आयु के अनुसार ही किसी पद के लिए आवेदन किया जाना चाहिए।
- सोलजर जरनल ड्यूटीः कम से कम 5 (17 वर्ष 6 माह) से अधिकतम 21 वर्ष तक।
- सोलजर क्लर्कः कम से कम 5 (17 वर्ष 6 माह) से अधिकतम 23 वर्ष तक।
- सोलजर टैक्निकलः कम से कम 5 (17 वर्ष 6 माह) से अधिकतम 23 वर्ष तक।
- सोलजर नर्सिंग असिसटेंटः कम से कम 5 (17 वर्ष 6 माह) से अधिकतम 21 वर्ष तक।
- सोलजर ट्रेडमैनः कम से कम 5 (17 वर्ष 6 माह) से अधिकतम 23 वर्ष तक।
शारीरिक योग्यताः
भारतीय सेना में सामिल होने के लिए शारीरिक योग्यता का निर्धारण विभिन्न क्षेत्रों के अनुसार किया गया है। जिसे नीचे दी गयी तालिका से समझा जा सकता है।

अन्य योग्यताऐं:
भारतीय सेना में सामिल होने वाले युवाओं में उक्त योग्यताओं के अतिरिक्त कुछ अन्य योग्यताओं को भी भर्ती के समय परखा जाता है। जिसमें युवाओं के तनाव को सहन करने की शक्ति, उनका धैर्य, शारीरिक शक्ति परीक्षण आदि को परखा जाता है। इस पूरी प्रक्रिया को सफलता पूर्वक पूर्ण करने वाले युवाओं का पूर्ण मेडिकल टेस्ट किया जाता है, जिसमें किसी भी प्रकार की शारीरिक अक्षमता या बीमारी आदि की जाँच की जाती है।
उक्त सभी योग्यताओं में सफल होने वाले उम्मीदवार को रिटन टेस्ट देना होता है। जिसमें उसकी शैक्षिक क्षमता एवं सामान्य बुद्धि का परीक्षण किया जाता है। इस रिटन टेस्ट में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवार को दस्तावेज जाँच के बाद भारतीय सेना में प्रशिक्षण के लिए बुलाया जाता है।
भारतीय सेना में सामिल होने के लिए आवश्यक महत्वपूर्ण दस्तावेजः
भारतीय सेना में भर्ती होने के इच्छुक युवाओं को भार्ती में जाने से पूर्व निम्न दस्तावेजों को पूर्ण कर लेना चाहिए। सभी दस्तावेजों की फोटो कॉपी कर अपने पास अवश्य रखनी चाहिए।
- शैक्षिक प्रमाण पत्र व अंक तातिका
- स्थाई निवास प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- जति प्रमाण पत्र (जिसमें जाति पूर्ण रूप से स्पष्ट वर्णित हो)
- पर्वतीय निवास प्रमाण पत्र (पर्वतीय राज्यों में निवास करने वालों के लिए)
- चरित्र प्रमाण पत्र
- अविवाहित प्रमाण पत्र
- फोटो
उक्त दस्तावेजों को उम्मीदवार अपने क्षेत्र के किसी भी जन सुविधा केन्द्र (CSC) अथवा अपनी तहसील से बनवा सकते हैं।
आवेदन कैसे करें-
भारतीय सेना में सामिल होने के लिए केवल ऑनलाइन आवेदन ही मान्य हैं। आप भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाईट https://joinindianarmy.nic.in/ में जाकर पंजीकरण करने के बाद आवेदन कर सकते हैं। पंजीकरण के लिए आपके पास अपना एक ईमेल पता एवं एक मोबाइल नम्बर होना चाहिए। याद रहे यह ईमेल पता व उसका पासबर्ड तथा मोबाइल नम्बर को भली प्रकार नोट कर संभालकर रखना चाहिए। किसी भी पद के लिए आवेदन करने के हेतु केवल एक बार ही पंजीकरण कराया जा सकता है। आप जितनी बार भी सेना भर्ती के लिए आवेदन करेंगे आपको अपनी उसी पंजीकृत ईमेल व पासवर्ड के साथ आवेदन करना होगा। यह आपके पासवर्ड भूलने की स्थिति में रिकवरी के लिए भी आवश्यक होती है।
“नोटः ध्यान रखें पंजीकरण के लिए अपनी स्वयं की ईमेल व मोबाइल नम्बर का ही प्रयोग करें किसी दूसरे व्यक्ति का ईमेल व मोबाइल नम्बर नहीं डालें। अगर आपके पास ईमेल पता नहीं हैं तो अपना ईमेल पता बनवायें।”
अपना ईमेल पता बनवाने के लिए यहाँ क्लिक करें।
भारतीय सेना में भर्ती होने के लिए तैयारी कैसे करें-
आजकल हमारे देश का युवा जो भारतीय सेना में भर्ती होना चाहता है, उसे इस मुकाम को पाने के लिए कड़ी मेहनत व अपने लक्ष्य के प्रति जागरूक होना चाहिए। यहाँ उन युवाओं को कुछ महत्वपूर्ण टिप्स दिये जा रहे हैं जो भारतीय सेना में सामिल होने की इच्छा रखते हैं।
- आपका लक्ष्य स्पष्ट होना चाहिए।
- संतुलित एवं निश्चित दिनचर्या का पालन करें।
- सुबह जल्दी उठने तथा दौड़ने व कसरत करने की आदद डालें।
- अपनी कमजोरी को पहचानें और उसे अपनी ताकत बनाने का प्रयास करें।
- खुद को फिट रखने के लिए दैनिक 3 से 4 किलोमीटर दौड़ें।
- योगा एवं ध्यान का अभ्यास करें।
- अपने खानपान का खास ध्यान रखें, खाने में पोषक तत्वों से भरपूर भोजन लें।
भारतीस सेना में भर्ती होने की तैयारी के लिए कम से कम 6 से 8 माह का समय लगता है। इस दौरान उक्त टिप्सों को अपनाने के साथ ही सामान्य ज्ञान एवं विषयगत अध्ययन जारी रखना अनिवार्य है। इसके साथ ही मैं आपको कहना चाहूँगा कि हम किसी भी कठिन से कठिन लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं, यदि हम इसके प्रति अपनी इच्छाशिक्त को मजबूत कर लें तो।
आलेखः
कमल सिंह बिष्ट, ग्राम गजार
(कमल जी अभी भारतीय सेना में अपनी सेवायें दे रहे हैं, इसके साथ ही वह युवाओं को प्रेरित करने के लिए विभिन्न विषयों में स्वेच्छिक लेखन कार्य भी करते हैं।)