दोस्तों नमस्कार! आज के इस आलेख में हम आपको बतायेंगे कि आप अपने व्यवसाय को भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय की योजनाओं से कैसे जोड़ सकते हैं। आप का व्यवसाय पुराना हो अथवा आप कोई नया व्यवसाय शुरू करने जा रहे हो, तो दोनों ही परिस्थिति में अब आपको MSME में उद्योग आधार नहीं वरन उद्यम पंजीकरण करना होगा, तभी आप सरकार से MSME को मिलने वाली योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं।

आज के इस आलेख में हम आपको क्रमशः निम्न बिन्दुओं पर विस्तार से जानकारी देंगे। जिसे पढ़ने के बाद आप कुछ ही मिनट में आसानी से अपना एम.एस.एम.ई. (MSME) उद्यम पंजीकरण कर सकते हैं-

  • एम.एस.एम.ई. उद्यम पंजीकरण क्या है
  • एम.एस.एम.ई. उद्यम पंजीकरण कराने के क्या फायदे हैं
  • एम.एस.एम.ई. उद्यम पंजीकरण कराने के लिए आपको कौन से आवश्यक दस्तावेजों की आवश्यकता है
  • आप अपना एम.एस.एम.ई. उद्यम पंजीकरण कैसे करा सकते हैं
  • ऑनलाइन एम.एस.एम.ई. उद्यम पंजीकरण कराने की प्रक्रिया

एम.एस.एम.ई. उद्यम पंजीकरण क्या हैः

एम.एस.एम.ई. या MSME भारत सरकार का सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय का उपक्रम है। सरकार का यह उपक्रम देश भर में सूक्ष्म, लघु और मध्यम श्रेणी में आने वाले उद्योगों एवं उद्यमियों को सहायता प्रदान करता है।

ऐसे उद्यमी जो अपना स्वयं का कोई उद्यम प्रारंभ करना चाहते हैं अथवा अपने पहले से संचालित उद्यम को विस्तार देना चाहते हैं तो ऐसे उद्यमों या उद्यमियों को प्रशिक्षण प्रदान करना, उन्हें निम्न ब्याज दरों में बैंकों के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराना, विशेष परिस्थितियों में कोलैटरल फ्री अर्थात बिना गारंट्री दिये एवं बिना किसी प्रकार की सिक्यॉरिटी के ऋण उपलब्ध कराना आदि कार्यक्रम संचालित किये जाते हैं।

यह भी पढ़िये लोकल के लिए वोकल बनना है | To be a vocal for local | Local ke liye vocal banana hai

सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय किस कैंटेगिरी को सहायता उपलब्ध कराता हैः

भारत सरकार का सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय विनिर्माण तथा सेवा अर्थात सर्विस इन दोनों ही क्षेत्रों में उक्त प्रकार सहायता प्रदान करता है।

एम.एस.एम.ई. उद्यम पंजीकरण  कराने के क्या फायदे हैंः

छोटे व्यवसाय या स्मॉल बिजनैंस को किसी भी देश की रीड़ अर्थात बैंक बोन माना जाता है। ऐसे में हमारी भारत सरकार ने भी इसे काफी हमारी देश की अर्थ व्यवस्था के लिए जरूरी समझा है। विगत 12 मई 2020 को प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा घोषित 20 लाख करोड़ रूपये के आत्मनिर्भर पैंकेज में एम.एस.एम.ई. सेक्टर के लिए भी कई घोषणायें की गयी हैं। इसके साथ ही एम.एस.एम.ई. की परिभाषा को भी बदल दिया गया है।

एम.एस.एम.ई. की योजनाओं का लाभ लेने के लिए आपको अनिवार्य रूप से उद्यम पंजीकरण कराना होता है। जिसे एम.एस.एम.ई. उद्यम पंजीकरण कहा जाता है। एम.एस.एम.ई. पंजीकरण अथवा उद्यम पंजीकरण अलग- अलग न होकर एक ही है। जिसमें आप निःशुल्क पंजीकरण करा सकते हैं।

आसान भाषा में यदि आप उद्यम पंजीकरण  करा लेते हैं तो आपका एम.एस.एम.ई. पंजीकरण भी हो गया है।

उद्यम पंजीकरण के फायदेः

  1. आपको अपने व्यवसाय के लिए कोलैटरल फ्री लोन मिल सकता है और यह लोन बाजार भाव से कम ब्याज दरों में मिल सकता है।
  2. आपको अपने ओवरड्राफ्ट में भी 1 प्रतिशत की छूट दी जाती है आपके ब्याज में।
  3. विभिन्न प्रकार के सरकारी व्यावसासिक लाईसेंस और प्रमाण पत्रों को प्राप्त करना आसान हो जाता है तथा यदि आप इसमें होने वाले व्यय में रियायत चाहते हैं तो आप इसमें आने वाले खर्च को सरकार से रियंबस भी करा सकते हैं। इसके लिए आपको अलग से आवेदन करना होगा।
  4. बहुत सारे सरकारी टेंडर केवल उन्हें ही मिलते हैं जिनका एम.एस.एम.ई. पंजीकरण हो, इससे आपकी व्यावसायिक संभावनायें भी बढ़ जाती हैं।
  5. यदि आप अपनी तकनीक के लिए पेटैंट फाईल करना चाहते हैं तो आपको इस काम के लिए भी सरकार से 50 प्रतिशत की छूट दी जाती है।
  6. आपके ग्राहक से आपके उत्पाद के बदले प्रोटैंसन मिलती है, अर्थात आपके ग्राहक की जिम्मेदारी बनती है कि वह आपसे लिए गये माल की कीमत का भुगतान 15 से 45 दिन के भीतर कर दे। अगर वह ऐसा नहीं करता तो ऐसे में उसे मूल रकम के साथ ही आपको कम्पाउड ब्याज जो कि बैंक ब्याज दर का तीन गुना है भी चुकाना होगा।
  7. यदि आप अपने विद्युत बिल में भी रियायत चाहते हैं तो आपके बिल में भी छूट का प्रावधान है, लेकिन इस छूट के लिए आपको आवेदन करना होगा।
  8. आपको विभिन्न प्रकार के ऋणों में सब्सीडी प्रदान की जाती है जो कि विभिन्न क्षेत्रवार 35 प्रतिशत तक है।
  9. आपको भारत के प्रतिष्ठित संस्थानों द्वारा क्वालिटी टैक्नोलॉजी टूल्स अर्थात एक प्रकार की ट्रेनिंग भी प्रदान की जाती है। जिसे QCI से क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया, National Recruitment Board for Personal & Teacher Training, Consutancy  Development Co., National Productivity Council, Standardization Testing & Quality Certification आदि आपको यह सिखाते हैं कि आज की तकनीक के हिसाब से आप अपने संसाधनों का बेहतर स्तेमाल कैसे कर सकते हैं। लिंक यहाँ है
  10. अपने उत्पाद की गुणवत्ता को कैसे बेहतर बना सकते हैं, कैसे आप आपने निर्माण में कम से कम रिजेक्शन आयें, कैसे आप अपने स्टॉक को डेड होने से बचा सकते हैं आदि बिषयों पर प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। इसके आपको आवेदन करना होता है।
  11. एम.एस.एम.ई. से संबंधित सिकायतों के निवारण के लिए आपको एक आसान विन्डों मिलती हैं।
  12. आपके किसी बेहतरीन नये आईडिया के लिए 80 प्रतिशत तक सरकार द्वारा वित्तीय सहयोग प्रदान किया जाता है। जिसके लिए आपको पूरा प्लान और अपने मॉडल को सरकार के सामने प्रस्तुत करना होगा।
  13. क्रेडिट लिंक कैंपिटल सब्सीडी स्कीमः यह आपको इस दिशा में सहयोग करती है कि आप अपने व्यवसाय में जो पुरानी तकनीक स्तेमाल कर रहे हैं, उसे आप हटा कर नई मशीन व नई तकनीकी का स्तेमाल प्रारंभ करें। इसके लिए आपको उस तकनीक एवं मशीनरी को खरीदने के लिए कैंपिटल सब्सीडी प्रदान की जायेगी। इसके लिए आप बैंकों से भी सीधे संपर्क कर सकते हैं।
  14. महिला उद्यमि के लिए खास प्रावधानः यदि कोई महिला आपना उद्यम प्रारंभ करना चाहती है तो उसके लिए ट्रेनिंग, काउंसलिग, कैंपिटल सपोर्ट सब उपलब्ध कराया जायेगा। उसे वह हर संभव सहायता प्रदान की जायेगी जिससे वह अपने उद्यम को आसानी से संचालित कर सके।

तो दोस्तों आप अभी तक यह जान गये होंगे कि एम.एस.एम.ई. उद्यम पंजीकरण कराना कितना फायदेमंद हो सकता है।

उद्यम पंजीकरण कराने के लिए आपको कौन से आवश्यक दस्तावेजों की आवश्यकता हैः

आपको एम.एस.एम.ई. उद्यम पंजीकरण कराने के लिए निम्न दस्तावेजों की आवश्कता होगी-

  1. आधार कार्डः

    व्यक्तिगत व्यवसाय के लिए स्वयं का आधार कार्ड या कंम्पनी, फर्म अथवा किसी संस्था के लिए किसी एक डारेक्टर का आधार कार्ड।

  2. पैन कार्डः

    स्वयं अथवा कंम्पनी का पैन कार्ड।

  3. बैंक विवरणः

    स्वयं अथवा कंम्पनी का बैंक खाता विवरण जिसमें खाता संख्या, नाम एवं IFSC कोड की आवश्यकता होती है।

आप अपना एम.एस.एम.ई. उद्यम पंजीकरण कैसे करा सकते हैंः

उद्योग आधार पंजीकरण कराने की पूरी प्रक्रिया निःशुल्क है तथा यह ऑनलाइन उपलब्ध हैं। आप आसानी से स्वयं इस प्रक्रिया के माध्यम से अपना उद्यम पंजीकरण कर सकते हैं।

ऑनलाइन एम.एस.एम.ई. उद्यम पंजीकरण कराने की प्रक्रियाः

यदि आप ऑनलाइन अपना उद्यम पंजीकरण कराकर प्रमाण पत्र प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको भारत सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट https://udyamregistration.gov.in/UdyamRegistration.aspx में जाना होगा।

इसके बाद निर्धारित स्थान पर अपना आधार नम्बर और अपना नाम आधार के अनुसार दर्ज करेंगे। इसके बाद चैंक बाक्स में टिक कर Validate & Generate OTP बटन पर क्लिक करेंगे। जिसके बाद एक छः अंकों का OTP मैसेज आपके आधार में पंजीकृत मोबाइल नम्बर में भेज दिया जायेगा। (ध्यान दे इस प्रक्रिया के लिए आधार कार्ड में मोबाइन नम्बर पंजीकृत होना अनिवार्य है।

इसके बाद अपने मोबाइल में प्राप्त छः अंकों का OTP दर्ज करना है। इसके बाद Validate बटन पर क्लिक करें और आपकी आधार सत्यापन प्रक्रिया पूर्ण हो जायेगी।

आधार सत्यापन होने के बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा। इसमें आपको उद्यम का प्रकार और पैन कार्ड की जानकारी मांगी जाएगी। अपने उद्यम का प्रकार चुनें और पैन उपलब्धता को चुनकर Validate PAN पर क्लिक करें। इसके बाद नये पेज में एक फार्म खुलेगा। इस फार्म के प्रत्येक बिन्दु को आप सावधानी से पूरा भर लीजिए। यदि फार्म को भरने में किसी प्रकार की समस्या आती है तो आप कमेंट बाक्स में हमें लिखें।

फार्म को भरने के बाद स्वघोषणा के चैंक बाक्स में टिक कर Submit बटन पर क्लिक करना हैं।

इसके बाद आपसे पूछा जायेगा कि क्या आपके द्वारा दर्ज की गयी सारी जानकारी सही हैं? तो आपको Ok बटन पर क्लिक करना है। Ok बटन पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल नम्बर पर एक OTP भेज दिया जायेगा।

इसके बाद आपको निम्न प्रकार की विन्डो में अपने मोबाइल में प्राप्त OTP डालकर कैप्चा भरना है तथा Final Submit बटन पर क्लिक करना है।

इसके बाद आपका उद्यम पंजीकरण सफलता पूर्वक हो जायेगा, दिए गये प्रमाण पत्र को प्रिन्ट कर लें।

नोट: कृपया ‘स्व घोषणा पत्र के आधार पर फॉर्म में सभी फ़ील्ड भरें’। 01.04.2021 से उदयम पंजीकरण के लिए पैन और जी.एस.टी.आई.एन. GSTIN होना अनिवार्य है। आपको सलाह दी जाती है कि आप जी.एस.टी.आई.एन. GSTIN के लिए तुरंत आवेदन करें।

जी.एस.टी.आई.एन. GSTIN 31.03.2021 तक उद्यम पंजीकरण की वेबसाइट पर अपडेट करें, ताकि 01.04.2021 के बाद आपका उदयम पंजीकरण जारी रखा जा सके।

निर्यात करने वाले और MSME क्षेत्र को योजनाओं का लाभ उठाने के लिए इच्छुक, पंजीकरण के दौरान अपना पैन (PAN No.) प्रदान करना अनिवार्य है। लेकिन 01.04.2021 से सभी उद्यम पंजीकरण धारकों को पैन का विवरण देना अनिवार्य कर दिया जाएगा।

दोस्तों इस प्रकार आप सफलता पूर्वक ऑनलाइन एम.एस.एम.ई. उद्यम पंजीकरण  कर सकते हैं।

आपको हमारा यह आलेख कैसा लगा हमें कमेंट बाक्स के माध्यम से लिखयें। आप और किन बिषयों पर हमसे जानकारी चाहते हैं यह भी आप हमें बता सकते हैं।

आलेख: baatpahaadki.com

बेहतर जानकारी से सम्बन्धित हमारे अन्य आलेख भी पढ़िये।

1 thought on “”

  1. विस्तृत जानकारी देने और पंजीकरण प्रक्रिया को आसानी से समझाने का बेहतरीन प्रयास किया गया है। आशा है यह जानकारी उद्यमियों के लिए उपयोगी सिद्ध होगी।

    Reply

Leave a Comment